कैग की प्रारंभिक रिपोर्ट पर विभाग को प्रस्तुत करना है अभी अपना पक्ष: शिवराज
ये कैग की अंतिम रिपोर्ट नहीं है। यह प्रारंभिक रिपोर्ट है, जिस पर अभी विभाग को अपना पक्ष प्रस्तुत करना है
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य में इन दिनों चर्चाओं में आए कथित पोषण आहार घोटाले से जुड़ी नियंत्रक एवं महालेखाकार निरीक्षक (कैग) की रिपोर्ट के संबंध में आज कहा कि ये कैग की शुरुआती रिपोर्ट है, जिस पर अभी विभाग को अपना पक्ष प्रस्तुत करना है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने ट्वीट में कहा, 'ये कैग की अंतिम रिपोर्ट नहीं है। यह प्रारंभिक रिपोर्ट है, जिस पर अभी विभाग को अपना पक्ष प्रस्तुत करना है। कांग्रेस ने पोषण आहार संयंत्रों को महिला स्व-सहायता समूहों से वापस लेने की कार्यवाही की थी। कांग्रेस शासनकाल में निम्न स्तर का पोषण देने पर 35 करोड़ की राशि रोकी गई।'
दिल्ली में आप विधायक संजीव बालियान ने इस कथित घोटाले से जुड़ी एक पोस्ट की थी। इस पोस्ट को कोट करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने ट्वीट में कहा, 'और हाँ, अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया, आपकी आम आदमी पार्टी ने तो चार वर्ष से कैग रिपोर्ट दिल्ली विधानसभा में प्रस्तुत ही नहीं की। कहीं आपके घोटाले सामने न आ जाए।'
वार्ता