आखिरी दिन सरेंडर में लगा हथियारों का ढेर- 15 बंकर किए नष्ट

इस दौरान सुरक्षा बलों द्वारा कानपुर जनपद में 15 अवैध बंकर भी नष्ट किए गए हैं।;

Update: 2025-03-07 10:50 GMT

इंफाल। गवर्नर की ओर से निर्धारित की गई समय सीमा के अंतिम दिन सरेंडर में हथियारों का ढेर लग गया। उग्रवादियों ने तकरीबन 196 हथियार सरकार को सरेंडर किए हैं। इस दौरान सुरक्षा बलों की ओर से की गई कार्यवाही के अंतर्गत अवैध रूप से बनाए गए 15 बंकर नष्ट कर दिए गए हैं।

राज्यपाल अजय कुमार भल्ला ने मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह सरकार के इस्तीफे के बाद राज्य में शांति स्थापित करने के प्रयासों के अंतर्गत उग्रवादियों को हथियार सरेंडर करने के लिए 6 मार्च की शाम 4:00 बजे तक मोहलत दी थी।

उग्रवादियों ने समय सीमा के अंतिम दिन 196 हथियार सरकार के पास सरेंडर किए हैं। विष्णुपुर, इंफाल ईस्ट, इंफाल वेस्ट, थौबल, काकचिंग जिरीबाम, चुरा चांदपुर और फेरजाल के लोग बड़ी संख्या में सरकार के पास हथियार वापस करने आए।

सुरक्षा बलों ने भी तलाशी करते हुए 36 हथियार, 129 गोलियां, 7 विस्फोटक तथा 21 अन्य सामान बरामद किये है। इस दौरान सुरक्षा बलों द्वारा कानपुर जनपद में 15 अवैध बंकर भी नष्ट किए गए हैं।Full View

Tags:    

Similar News