MLA की शिकायत पर शासन ने कतरे XEN के पर- कर दिया तबादला

MLA की शिकायत के बाद शासन की ओर से विद्युत वितरण खंड- प्रथम के XEN के पंख कतरते हुए उनका तबादला कर दिया गया है।;

Update: 2023-08-07 10:29 GMT

सहारनपुर। शहर विधायक की ओर से की गई शिकायत के बाद शासन की ओर से विद्युत वितरण खंड- प्रथम के एक्सईएन के पंख कतरते हुए उनका तबादला कर दिया गया है। स्थानांतरित किए गए एक्सईएन को अब हापुड़ भेजा गया है। दरअसल शहर विधायक राजीव गुंबर द्वारा विद्युत वितरण खंड-प्रथम के एक्सईएन पंकज कुमार के ऊपर कार्यों में अनियमितता बरतने की याचिका विधानसभा की समिति की बैठक में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना को दी गई थी। जिस पर कार्यवाही को लेकर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की ओर से दिए गए निर्देश पर अब अधिशासी अभियंता पंकज कुमार का तबादला करते हुए उन्हें हापुड भेजा गया है।


नगर विधायक राजीव गुंबर ने बताया है कि बिजली विभाग के एक्सईएन के खिलाफ लगातार उन्हें शिकायतें प्राप्त हो रही थी। एक्सईएन के कारण उत्पन्न हो रही शिकायतों के संबंध में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना को जानकारी दी गई थी। शिकायती पत्र में शहर विधायक राजीव गुंबर ने कहा था कि एक्सईएन द्वारा अधिकांशतया ज्यादा धनराशि के एस्टीमेट बनाए जाते हैं जिन्हें बाद में ठेकेदारों से सांठगांठ करने के बाद कम कर दिया जाता है।

रोजाना होने वाली जनसुनवाई में भी शहरी उपभोक्ताओं के साथ एक्सईएन द्वारा उनकी समस्याओं का निराकरण करने की बजाय र्दुव्यवहार किया जाता था। इस बाबत विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने विद्युत वितरण निगम के चेयरमैन को तलब किया है।Full View

Tags:    

Similar News