युवा वॉलिंटियर्स की संख्या एक करोड़ करेंगे: किरेन रिजिजू
रिजिजू ने कहा है कि राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत देशभर लाखों युवा स्वयं सेवक काम कर रहे हैं जिनकी संख्या जल्द ही एक करोड़ की जाएगी।
नई दिल्ली। युवा एवं खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा है कि राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत देशभर लाखों युवा स्वयं सेवक काम कर रहे हैं जिनकी संख्या जल्द ही एक करोड़ की जाएगी।
युवा एवं खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने गुरुवार को लोकसभा में एक पूरक प्रश्न के जवाब में कहा कि इस समय युवा वॉलिंटियर्स की संख्या करीब 70 लाख है और इनके माध्यम से तरह-तरह के जन जागरूकता के कार्यक्रम चलाए जाते हैं और जनता में संकट से निपटने को लेकर जानकारी दी जाती है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि युवाओं द्वारा चलाये जाने वाले जागरूकता के कार्यक्रमो दे लोगो को जागरूक किया जाता है और इन कार्यक्रमों से किसी भी संकट से निपटना आसान हो जाता है। नेहरू युवा केंद्र जैसे संगठन इस दिशा में अहम भूमिका निभा रहे है।
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में ऐसे कार्यकर्ताओं की संख्या 3.25 लाख है जिसे जल्द ही पांच लाख तक कर दिया जाएगा। एक अन्य सवाल पर उन्होंने कहा कि इन कार्यकर्ताओं को मानदेय दिये जाने पर विचार किया जा सकता है।
वार्ता