अब बसेगा यह नया नगर- सीएम ने दिए निर्देश, जल्द बनाएं कार्ययोजना

CM योगी की मंशा के अनुरूप अब नया गोरखपुर नगर बसाया जाएगा। CM ने जमीन अधिग्रहण को जल्द कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए।

Update: 2022-12-11 08:18 GMT

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप अब नया गोरखपुर नगर बसाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने जमीन अधिग्रहण को लेकर जल्द से जल्द कार्य योजना बनाए जाने के निर्देश दिए हैं। जिसके चलते अब ऐसी जमीन की तलाश शुरू हो गई है जो ऊंचाई पर हो।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने तीन दिवसीय गोरखपुर दौरे पर गोरखनाथ मंदिर में अधिकारियों के साथ बैठक में विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।

उन्होंने कहा कि विकास कार्यों को समय के साथ पूरा किया जाए और उसकी गुणवत्ता पर भी पूरा ध्यान रखा जाए। मुख्यमंत्री ने बैठक में मौजूद अफसरों को हिदायत देते हुए कहा कि विकास कार्यों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उन्होंने कहा कि तकरीबन 30000 करोड रुपए की विकास परियोजनाओं की सौगात एक पखवाड़े के भीतर गोरखपुर को दी गई है। इसके अलावा कई बड़ी परियोजनाएं पहले से ही संचालित हैं, जिनका समय से पूरा किया जाना बेहद जरूरी है।

मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन फोरलेन, सिक्स लेन, आयुष विश्वविद्यालय, सैनिक स्कूल आदि के संबंध में मौजूदा स्थिति की समीक्षा की।

मुख्यमंत्री ने नया गोरखपुर बसाए जाने के निर्देश देते हुए अफसरों से कहा है कि वह जमीन अधिग्रहण की कार्य योजना जल्द से जल्द तैयार करें। हालांकि शहर की किस दिशा में नये शहर के लिये जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा यह बात अभी निश्चित नहीं की गई है। ऐसी जमीन की तलाश शुरू कर दी गई है जो ऊंचाई पर हो।

Tags:    

Similar News