केजरीवाल के पीछे अब दवा घोटाले का भूत- सीबीआई जांच का आदेश
नई शराब नीति मामले मे जांच की कार्यवाही झेल रही अरविंद केजरीवाल सरकार के पीछे अब दवा घोटाले के आरोपों का भूत लग गया है।
नई दिल्ली। नई शराब नीति के मामले में जांच की कार्यवाही झेल रही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सरकार के पीछे अब दवा घोटाले के आरोपों का भूत लग गया है। कथित शराब घोटाला मामले में कई नेताओं के खिलाफ हो रही कार्रवाई के बाद अब लेफ्टिनेंट गवर्नर द्वारा एक और गंभीर मामले में केजरीवाल सरकार के खिलाफ जांच के आदेश दिए गए हैं।
शनिवार को राजधानी दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर वी के सक्सेना ने सरकारी अस्पतालों में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सरकार द्वारा की गई दवा खरीद के नियमों के तोड़ने के आरोपी को लेकर सीबीआई जांच के निर्देश दिए हैं।उपराज्यपाल ने दिल्ली के सरकारी अस्पतालों के लिए खरीदी गई दवाओं की प्रयोगशाला जांच में गड़बड़ी पाए जाने के बाद सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं।
केजरीवाल सरकार के ऊपर आरोप लगाया गया है कि राजधानी के अस्पतालों ने दवाई खरीदने में लापरवाही बरती है, जिसके चलते सरकार की ओर से मरीजों को दी गई दवाइयां सरकारी एवं प्राइवेट लैब में किए गए परीक्षण के दौरान फेल होना पाई गई है। शनिवार को दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर ने सतर्कता विभाग की रिपोर्ट के आधार पर दवा खरीद घोटाला मामले की सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही लेफ्टिनेंट गवर्नर ने मुख्य सचिव नरेश कुमार को चिट्ठी लिखकर जांच करने को कहा है। बताया जा रहा है कि राजधानी के सरकारी अस्पतालों में दी जाने वाली दवाओं की जब सरकारी एवं प्राइवेट लैब में जांच की गई तो वह मापदंडों पर खड़ी नहीं उतर सकी है। जिसके बाद लेफ्टिनेंट गवर्नर द्वारा दवा खरीद घोटाला मामले की जांच के आदेश दिए हैं।