प्रार्थना सभा में अब बच्चों को बताई जाएगी ऐसी ऐसी बात- शासनादेश जारी

स्कूलों में रोजाना होने वाली प्रार्थना सभा के दौरान सुविचार और सरकार की योजनाओं के बारे में बताया जाना अनिवार्य किया है।

Update: 2023-09-07 10:55 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य के माध्यमिक स्कूलों में रोजाना होने वाली 15 मिनट की प्रार्थना सभा के दौरान प्रतिज्ञा, सुविचार और समाचार वाचन के साथ-साथ केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया जाना अनिवार्य किया गया है। बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश शासन की ओर से जारी किए गए शासनादेश के मुताबिक अब राज्य के माध्यमिक विद्यालयों में अध्यनरत छात्र-छात्राओं की 15 मिनट की प्रार्थना सभा के दौरान उन्हें प्रतिज्ञा, सुविचार और समाचार वाचन करने के साथ ही छात्र-छात्राओं को केंद्र एवं राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी विस्तार से दिया जाना अनिवार्य कर दी गई है।

शासन की ओर से राज्य के मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक, उप शिक्षा निदेशक तथा जिला विद्यालय निरीक्षकों को जारी किये गये परिपत्र में कहा गया है कि वर्तमान शैक्षिक सत्र 2023- 24 में प्रार्थना सभा का आयोजन किए जाने के दौरान प्रतिज्ञा, सुविचार, प्रमुख समाचार, प्रश्न मंच तथा राष्ट्रगान का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान राष्ट्र को गौरव प्रदान करने वाली घटनाओं की जानकारी विद्यार्थियों को देनी होगी। सुविचार, प्रमुख समाचार तथा प्रश्न मंच के प्रश्न एवं उत्तर को विद्यालय के सार्वजनिक स्थल के ब्लैक बोर्ड अथवा नोटिस बोर्ड पर रोजाना अलग-अलग विद्यार्थियों से लिखवाना होगा।


नया सवेरा कार्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक सप्ताह दो शिक्षा अधिकारी विद्यालय की प्रातः कालीन प्रार्थना सभा में विद्यार्थियों से जीवन मूल्य, अनुशासन, करियर, नियमित दिनचर्या आदि प्रासंगिक विषयों पर संवाद करेंगे। कार्यक्रम में यथासंभव विद्यालय के पुराने छात्रों एवं विभिन्न क्षेत्रों में सफल व्यक्तियों को भी आमंत्रित किया जाना पड़ेगा।

Full View

Tags:    

Similar News