अब प्रदेश के राज्यमंत्री विजय कश्यप भी हुए कोरोना संक्रमित
विधानसभा सीट से विधायक एवं सूबे में राजस्व एवं बाढ नियंत्रण राज्यमंत्री भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं;
लखनऊ। जनपद मुजफ्फरनगर की चरथावल विधानसभा सीट से विधायक एवं सूबे में राजस्व एवं बाढ नियंत्रण राज्यमंत्री विजय कश्यप भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। कराई गई आरटीपीसीआर जांच में राज्यमंत्री के कोरोना संक्रमित मिलने की पुष्टि हुई है। राज्यमंत्री ने स्वयं को एहतियात बरतते हुए होम आइसोलेट कर लिया है।
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर लगातार आगे बढ़ते हुए चारों तरफ लोगों को अपने संक्रमण की चपेट में लेने में लगी हुई है। मंगलवार को मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश सरकार के राजस्व और बाढ़ नियंत्रण राज्यमंत्री विजय कश्यप कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर पॉजिटिव हो गए हैं। हल्के लक्षण दिखाई देने के बाद राज्यमंत्री विजय कश्यप ने अपनी कोरोना की जांच कराई थी। आरटी पीसीआर की जांच रिपोर्ट में राज्यमंत्री विजय कश्यप को पॉजिटिव करार दिया गया है।
कोरोना संक्रमित होने के बाद राज्यमंत्री विजय कश्यप ने एहतियात बरतते हुए स्वास्थ्य की दृष्टि से खुद को होम आइसोलेट कर लिया है। राज्यमंत्री विजय कश्यप ने कहा है कि मेरे संपर्क में पिछले दिनों जो भी लोग आए हैं। वह अपनी कोरोना की जांच अवश्य करा लें और कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए स्वास्थ्य की दृष्टि से एहतियात बरतें।
गौरतलब है कि पिछले दिनों प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए थे। जिसके चलते उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया था। बताया जा रहा है कि मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कोरोना संक्रमण को मात देकर स्वास्थ्य लाभ हासिल कर लिया है।