तबादलों के मौसम में अब आई RI की बारी- बदल दिए दर्जन भर RI
तबादलों के मौसम में शासन ने ट्रांसफर एक्सप्रेस की रफ्तार बढ़ाते हुए इस बार आरआई को इसमें बैठाकर यहां से वहां के लिए....;
लखनऊ। तबादलों के मौसम में शासन ने ट्रांसफर एक्सप्रेस की रफ्तार बढ़ाते हुए इस बार आरआई को इसमें बैठाकर यहां से वहां के लिए रवाना किया है। अपर पुलिस अधीक्षक स्थापना उत्तर प्रदेश लखनऊ राहुल मिश्रा ने 11 जनपदों के प्रतिसार निरीक्षक बदल दिए हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक स्थापना के दफ्तर से जारी की गई लिस्ट के मुताबिक कानपुर कमिश्नरेट में तैनात प्रतिसार निरीक्षक सुरेंद्र विक्रम सिंह को यहां से तबादला कर फिरोजाबाद भेजा गया है। गाजियाबाद कमिश्नरेट के आर आई उदल सिंह अब मुजफ्फरनगर के नये आर आई बनाकर भेजे गए हैं।
प्रतिसार निरीक्षक बिहारी लाल यादव को हाथरस से तबादला करते हुए अब बलरामपुर भेजा गया है। बिजनौर के आर आई शिव बालक वर्मा का ट्रांसफर करते हुए उनकी सीतापुर में तैनाती की गई है।
सोनभद्र में तैनात प्रतिसार निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह को यहां से हटाकर अब गाजियाबाद में नियुक्ति दी गई है। एटा के प्रतिसार निरीक्षक हरपाल सिंह को तबादला कर मेरठ भेजा गया है।
मोहम्मद नदीम को मुजफ्फरनगर से स्थानांतरित करते हुए सोनभद्र में उनका तबादला किया गया है। बलरामपुर में तैनात आर आई किशन लाल को यहां से हटाकर एटा में अब उनकी तैनाती की गई है।
देवेंद्र सिंह सिकरवार को फिरोजाबाद से ट्रांसफर करके बिजनौर भेजा गया है। राजकुमार सिंह को सीतापुर से स्थानांतरित हाथरस में उनकी तैनाती की गई है। मेरठ के प्रतिसार निरीक्षक मुकेश सिंह रावत को तबादला कर कानपुर कमिश्नरेट में नियुक्ति दी गई है।