राम मंदिर के बाद नीतीश की एंट्री- अब आ रहा CAA- इस दिन से होगा लागू
अब अगले एक हफ्ते के भीतर देशभर में नागरिकता संशोधन अधिनियम लागू कर दिया जाएगा।
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बन रहे श्री राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद बीते दिन एनडीए में हुई बिहार के सीएम नीतीश कुमार की एंट्री के बाद अब केंद्र की ओर नागरिकता संशोधन अधिनियम लागू करने का प्लेन आगे बढ़ाया गया है। केंद्रीय मंत्री की ओर से किए गए बड़े दावे में कहा गया है कि अगले हफ्ते से पूरे देश में नागरिकता संशोधन अधिनियम लागू कर दिया जाएगा।
सोमवार को पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना में आयोजित की गई सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए केंद्र की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्री शांतनु ठाकुर ने कहा है कि इसी महीने की 22 जनवरी को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पहले ही हो चुकी है। इसके बाद बिहार के मुख्यमंत्री एनडीए में शामिल हो गए हैं। अब अगले एक हफ्ते के भीतर देशभर में नागरिकता संशोधन अधिनियम लागू कर दिया जाएगा। आज मैं इस गारंटी के साथ मंच से उतर रहा हूं।
केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर ने कहा है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री कहती है कि अगर किसी व्यक्ति के पास वोटर कार्ड है, अगर आपके पास आधार कार्ड है तो आप नागरिक है और आप मतदान कर सकते हैं। मगर मैंने यह भी सुना है कि हजारों लोग अभी तक इससे वंचित है।