उड़ान भरकर दिल्ली आए नीतीश कुमार- सीधे जुड़े इंडिया गठबंधन से!

नीतीश कुमार के इस कदम के बाद लिए जाने वाले फैसले पर अब समूचे देश की निगाहें लग गई है।

Update: 2024-06-05 08:26 GMT

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना का काम संपन्न होने के बाद केंद्र में सरकार बनाने की राजधानी में चल रही हलचल के बीच बिहार से पूर्व डिप्टी चीफ मिनिस्टर के साथ एक ही फ्लाइट में उड़ान भरकर दिल्ली पहुंचे नीतीश कुमार के सीधे इंडिया गठबंधन से जुड़ जाने को लेकर राजधानी के राजनीतिक हल्का में भारी गहमागहमी शुरू हो गई है।

बुधवार को बिहार के मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन करते हुए लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना के बाद अति महत्वपूर्ण हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज राजधानी दिल्ली में केंद्र सरकार के गठन को लेकर होने वाली एनडीए की बैठक में शामिल होने के लिए राजधानी पहुंचे हैं।

बुधवार की सवेरे राज्य के डिप्टी चीफ मिनिस्टर रह चुके तेजस्वी यादव के साथ पटना से एक ही प्लेन में उड़ान भरने के बाद राजधानी दिल्ली पहुंचे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सीधे गठबंधन नेताओं के पास पहुंचे हैं। जहां पहले से ही नीतीश कुमार के आने का इंतजार कर रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी और का कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया है।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जो 2024 में केंद्र में गठित होने वाली सरकारों के लिए महत्वपूर्ण बने हैं, उनके सीधे गठबंधन नेताओं के पास पहुंचकर उनसे संपर्क साधने को लेकर अब राजनीतिक हल्का में भारी जेम गई शुरू हो गई है! वक्त की नजाकत को समझकर अपनी राजनीति को आगे बढ़ाने वाले नीतीश कुमार के इस कदम के बाद लिए जाने वाले फैसले पर अब समूचे देश की निगाहें लग गई है।

Tags:    

Similar News