स्कूल कॉलेजों में अनिवार्य हुआ राष्ट्रीय गान- शिक्षा मंत्री ने दिए आदेश

शिक्षा मंत्री की ओर से मॉर्निंग प्रेयर के बाद सभी स्कूल कॉलेजोेेें में राष्ट्रीय गान अनिवार्य कर दिया गया है।

Update: 2022-08-18 14:15 GMT

नई दिल्ली। स्कूल कॉलेजों में रोजाना होने वाली प्रार्थना सभा के बाद तीन स्कूलों में राष्ट्रगान नहीं होने की शिकायत के बाद शिक्षा मंत्री की ओर से मॉर्निंग प्रेयर के बाद सभी स्कूल कॉलेजोेेें में राष्ट्रीय गान अनिवार्य कर दिया गया है।

बृहस्पतिवार को कर्नाटक के शिक्षा मंत्री बीसी नागेश ने बेंगलुरु के 3 स्कूलों में राष्ट्रगान नहीं होने की शिकायत मिलने के बाद राज्य के सभी सरकारी, सहायता प्राप्त, निजी स्कूलों के अलावा सभी प्री यूनिवर्सिटी कॉलेजों में रोजाना होने वाली प्रार्थना के बाद राष्ट्रगान किया जाना अनिवार्य कर दिया गया है।

आरोप है कि सरकारी आदेश लागू होने के बावजूद बेंगलुरु के 3 स्कूलोें के भीतर राष्ट्रीय गान नहीं गाया जा रहा था। शिकायत मिलने के बाद बेंगलुरु के सार्वजनिक निर्देश विभाग, नॉर्थ और साउथ डिवीजन के उप निदेशकों ने संबंधित स्कूलों का दौरा किया और पुष्टि की कि वहां सुबह की प्रार्थना में राष्ट्रगान नहीं हो रहा था।

बेंगलुरु नॉर्थ के डीडीपीआई लोहिताश्व रेड्डी ने कहा- पिछले हफ्ते उन स्कूलों को नोटिस जारी किए गए थे, जहां छात्र राष्ट्रगान नहीं गा रहे थे। अब उन्होंने आश्वासन दिया है कि अब वहां नियमित रूप से राष्ट्रगान गाया जाएगा। बृहस्पतिवार को शिक्षामंत्री के निर्देश के बाद सभी स्कूल कॉलेजोेेेे में राष्ट्रगान अनिवार्य रूप से लागू कर दिया गया है।

Tags:    

Similar News