5500 से अधिक कोरोना वॉरियर्स ब्लाॅक एवं नगर स्तर पर नियुक्त होंगे-डोटासरा
कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नेे कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा राज्य में 30 दिन तक आउट रीच कार्यक्रम चलाया जायेगा ।
जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा नेे कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा राज्य में 30 दिन तक आउट रीच कार्यक्रम चलाया जायेगा तथा इसके माध्यम से जो डेटा प्राप्त होगा उसके अनुसरण में पीडि़तों को चिन्हित कर हर प्रकार की सहायता सरकार एवं संगठन द्वारा प्रदान की जायेगी।
ड़ोटासरा ने आज यहां प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कोरोना महामारी से पीडि़त जनता को राहत पहुॅंचाने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गॉंधी की मंशा के अनुकरण में प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा राजस्थान में आउट रीच कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया है। इसके तहत् 5500 से अधिक कोरोना वॉरियर्स ब्लॉक एवं नगर स्तर पर नियुक्त किये जायेंगे जो 11 लाख से अधिक कोरोना प्रभावित परिवार जो रोजगार खोने अथवा भोजन एवं अनाज की कमी से पीडि़त हैं से सम्पर्क कर अपनी रिपोर्ट तथा फीडबैक प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सौंपेग।
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान राजस्थान सरकार ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा प्रतिपादित न्याय योजना का अनुसरण करते हुए घोषणा की है कि जिन बच्चों ने कोरोना महामारी के कारण अपने माता-पिता को खो दिया है उन्हें तत्काल एक लाख रूपये सहायतार्थ प्रदान किये जायेंगे तथा 18 वर्ष का होने पर पांच लाख रूपये की सहायता दी जायेगी। इसी के साथ ही ऐसे बालकों को 18 वर्ष की आयु पूर्ण होने तक 2500 रूपये प्रतिमाह सहायता राशि भी प्रदान की जायेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जो महिला ने कोरोना महामारी के कारण अपने पति को खो दिया है उन्हें 1500 रूपये की पेंशन प्रतिमाह दी जायेगी तथा बच्चों की परवरिश हेतु 1000 रूपये की प्रतिमाह पेंशन अतिरिक्त देय होगी। उन्होंने कहा कि बच्चों की यूनिफार्म एवं किताबों हेतु 2000 रूपये की सहायता भी प्रदान की जायेगी।
उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता को कोरोना महामारी से बचाने हेतु मुफ्त जॉंच एवं मुफ्त दवाईयां सहित सरकारी अस्पतालों में मुफ्त ईलाज की व्यवस्था की तथा कोई भूखा ना सोये इसके लिये गरीबों को मुफ्त अनाज सहित नकद राशि प्रदान कर पीडि़तों को सहायता पहुॅंचाई। श्री डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस की प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना महामारी के दौरान किये गये बेहतरीन प्रबंधन की तारीफ भाजपा के प्रभारी महामंत्री अरूण सिंह भी कर रहे हैं।
ड़ोटासरा ने कहा कि भाजपा नेताओं को अनर्गल बयानबाजी छोडकर केन्द्र सरकार से बच्चों के लिये वैक्सीनेशन कार्यक्रम प्रारम्भ करने की मांग करनी चाहिये ताकि बच्चों के स्कूल तथा शिक्षण संस्थायें प्रारम्भ हो सके। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं को मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा इस चर्चा की बजाए केन्द्र से राज्य को क्या सहायता उपलब्ध करवा सकते हैं पर विचार करना चाहिए।
वार्ता