इलेक्शन मोड में आई मोदी सरकार - एलपीजी और उज्ज्वला सिलेंडर के दाम कम
केंद्र सरकार ने एलपीजी गैस सिलेंडर पर 200 रुपये तथा उज्ज्वला योजना पर 400 रुपये की सब्सिडी देने का फैसला किया है।
नई दिल्ली। केंद्र की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार इलेक्शन मोड में आ गई है। आज केंद्र सरकार ने एलपीजी गैस सिलेंडर पर 200 रुपये तथा उज्ज्वला योजना पर 400 रुपये की सब्सिडी देने का फैसला किया है।
गौरतलब है कि 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए भारतीय जनता पार्टी पिछले कई सालों से जुटी हुई है। इसी बीच केंद्र सरकार ने विपक्ष के महंगाई के हमले को देखते हुए फैसला लिया है कि घरेलू गैस सिलेंडर पर 200 रुपये की तथा उज्ज्वला योजना के तहत सिलेंडर पाने वाले परिवारों को 400 रुपये की सब्सिडी मिलेगी। केंद्र सरकार द्वारा सब्सिडी देने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि रक्षाबंधन का पर्व अपने परिवार में खुशियां बढ़ाने का दिन होता है। गैस की कीमतों में कटौती होने से मेरे परिवार की बहनों की सहूलियतें से बढ़ेगी और उनका जीवन और आसान होगा। मेरी हर बहन, खुश रहे स्वस्थ रहे, सुखी रहे ईश्वर से यही कामना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार ने रक्षाबंधन के त्योहार पर गैस सिलेंडरों के दाम घटकर महिलाओं में अपनी मजबूत पैठ करने की पहल की है।