दूध के दाम बढ़ाकर मोदी ने दिया जनता को उपहार- कांग्रेस
नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने दूध के दाम दो रुपये प्रति लीटर बढ़ाकर देश की जनता को नए साल का उपहार दिया है।
नई दिल्ली। कांग्रेस ने दूध के दाम बढ़ाने पर सरकार पर तंज करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने दूध के दाम दो रुपये प्रति लीटर बढ़ाकर देश की जनता को नए साल का उपहार दिया है।
कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने मंगलवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इस सरकार ने एक साल में पांच बार दूध के दाम बढ़ाए हैं और अब नया साल शुरू होने से पहले दूध के दाम बढ़ाकर लोगों पर कुठाराघात किया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने साल में पांच बार दूध के दाम बढ़ाकर नया रिकॉर्ड बनाया है। ऐसा रिकॉर्ड आज तक किसी सरकार ने नहीं बनाया है। कांग्रेस नेता ने तंज किया "मोदी ने नए साल पर दूध के दाम दो रूपये प्रति लीटर बढ़ा कर देश की जनता को नये साल का गिफ्ट दिया है। इस साल का प्रधानमंत्री का यह अंतिम गिफ्ट है।" उन्होंने कहा कि महंगाई कम नहीं हो रहा है। महंगाई लगातार छह प्रतिशत से ज्यादा बनी हुई है। इस बार भी हालत ठीक नहीं है और रिजर्व बैंक ने महंगाई की दर 6.7 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है।