भगवान के घर बदमाशों का धावा- बाबा को बंधक बनाकर लाखों लूटे
चंदे की रकम के साथ बाबा की कुटिया के भीतर रखे सामान समेत तकरीबन 300000 रूपये का माल समेटकर फरार हो गए हैं।
बुलंदशहर। मुंह पर कपड़ा लपेटकर आए बदमाशों ने भगवान के घर पर धावा बोलते हुए कुटिया में रह रहे बाबा एवं उनके दो साथियों को बंधक बनाने के बाद लूट की घटना को अंजाम दे दिया है। मुंह पर नकाब लगाकर पहुंचे बदमाश मंदिर निर्माण के लिए इकट्ठा किए गए चंदे की रकम के साथ बाबा की कुटिया के भीतर रखे सामान समेत तकरीबन 300000 रूपये का माल समेटकर फरार हो गए हैं। जाते हुए बदमाश बाबा का मोबाइल फोन भी लूट कर ले गए हैं।
जनपद बुलंदशहर के स्याना थाना क्षेत्र के बराहना गांव के बाहर से होकर गुजर रही सड़क पर राजकिशोर गिरी कुटिया बनाते हुए अपने दो साथियों के साथ रह रहे हैं। उनकी कुटिया के नजदीक स्थित एक मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है। जिसके चलते काफी दिनों से बाबा और उनके चेलों द्वारा इलाके के लोगों से चंदा इकट्ठा किया जा रहा था।
मंगलवार की तड़के चार नकाबपोश बदमाश बाबा की कुटिया पर पहुंचे और हथियारों के बल पर बाबा समेत तीन लोगों को बंधक बना लिया। तकरीबन 1 घंटे तक बाबा की कुटिया को खंगालते हुए बदमाश समेटे गए सामान को साथ लेकर फरार हो गए। बदमाश मंदिर निर्माण के लिए इकट्ठा की गई रकम के अलावा बाबा के निजी रुपए तथा मोबाइल फोन लूटकर ले गए हैं। बाबा ने बताया है कि बदमाश पैदल ही चलकर उनकी कुटिया तक आए थे।
भगवान के मंदिर में लूट हो जाने की सूचना पर सीओ वंदना शर्मा तथा प्रभारी निरीक्षक नरसेना पुलिस बल के साथ गांव में पहुंचे और पीड़ितों से पूछताछ कर लूटपाट करके फरार हुए बदमाशों का सुराग हासिल करने में जुट गई है।