महिला अधिकारी को धमकाने वाले मंत्री ने दिया इस्तीफा - बोले मुझे कोई...
तृणमूल कांग्रेस के नेता को अपने किए पर गर्व है और उनका कहना है कि मुझे इसके लिए कोई पछतावा नहीं है।
कोलकाता। महिला वन अधिकारी की ओर से सरकारी जमीन पर किए गए अतिक्रमण हटाने से नाराज जेल मंत्री द्वारा की गई अभद्रता और जान से मारने की धमकी देने के मामले के तूल पकड़ने के बाद जेल मंत्री ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। महिला अधिकारी के साथ बेहूदगी करने वाले तृणमूल कांग्रेस के नेता को अपने किए पर गर्व है और उनका कहना है कि मुझे इसके लिए कोई पछतावा नहीं है।
सोमवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सरकार के जेल मंत्री अखिल गिरी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वन विभाग की एक महिला अधिकारी को दी गई धमकी और उनके खिलाफ बोले गए अपशब्दों को लेकर वायरल हो रहे वीडियो की बाबत जेल मंत्री का कहना है कि उन्हें इसके लिए कोई पछतावा नहीं है। मेरे से पार्टी द्वारा इस्तीफा देने के लिए कहा गया था, वह मैंने सरकार को दे दिया है।