132 KVA बिजली घर निर्माण के लिए मंत्री कपिल देव ने लिखी MD को चिट्ठी

कपिल देव अग्रवाल ने पीवीवीएनएल की प्रबंध निदेशक को चिट्ठी लिखकर बिजली आपूर्ति व्यवस्था को सुचारू रखने को लेकर पत्र लिखा

Update: 2024-06-18 10:51 GMT

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र परिवार कपिल देव अग्रवाल ने पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक को चिट्ठी लिखकर बिजली आपूर्ति व्यवस्था को सुचारू रखने तथा इलाके के लोगों को नए कनेक्शन निर्गत करने के लिए सूजडू में 132 केवीए नये बिजली घर के निर्माण की बात कही है।

मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक को लिखी चिट्ठी में बताया है कि मुजफ्फरनगर शहर के पूरे औद्योगिक क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति का भार झेल रहे 220 केवी उपकेंद्र नरा तथा 132 केवी उपकेंद्र भोपा रोड तथा 132 केवी उपकेंद्र जौली रोड पर आवश्यक क्षमता से अधिक लोड होने एवं स्थान नहीं होने की वजह से बिजली विभाग की ओर से नए संयोजनों एवं भार वृद्धि के प्रस्ताव को स्वीकृति देने में परेशानी हो रही है ।

मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की प्रबंध निदेशक से कहा है कि औद्योगिक इकाइयों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए जिला मुख्यालय पर एक 132 केवी क्षमता का अतिरिक्त बिजली घर बनाया जाना अब अति आवश्यक हो गया है। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने प्रबंध निदेशक को सलाह देते हुए कहा है कि मुजफ्फरनगर के सूजडू में अवस्थित 66 केवी उपकेंद्र पर 132 केवी क्षमता का अतिरिक्त बिजली घर स्थापित किया जा सकता है। उक्त स्थान पर नए बिजली घर की स्थापना से नगर की औद्योगिक एवं घरेलू विद्युत आपूर्ति निर्बाध सुनिश्चित हो सकेगी।

मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने प्रबंध निदेशक से अपेक्षा की है कि वह 66 केवी उपकेंद्र मुजफ्फरनगर में 132 केवी क्षमता का अतिरिक्त बिजली घर बनाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करें और की गई कार्यवाही से मुझे भी अवगत करायें।

Tags:    

Similar News