मंत्री कपिल देव ने अफसरों की ली क्लास- कराया विद्युत आपूर्ति का समाधान

जूनियर इंजीनियर अनिल कुमार को फटकार लगाते हुएं अनियमित विद्युत आपूर्ति को लेकर गहरी नाराजगी जताई।

Update: 2024-10-05 10:33 GMT

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने पब्लिक के बीच पहुंचकर उनकी बिजली आपूर्ति संबंधी समस्याओं को सुना और मौके पर बुलाए गए बिजली अधिकारियों की क्लास लेते शहर में विद्युत आपूर्ति निर्बाध तरीके से सुनिश्चित करने से निर्देश दिए।

शनिवार को उत्तर प्रदेश सरकार के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने शहर के मौहल्ला रामलीला टिल्ला, मिमलाना रोड गोशाला नदी रोड तथा आबकारी आदि क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति को लेकर पब्लिक के सामने आ रहे समस्याओं का संज्ञान लेते रामलीला टिल्ला के उच्च प्राथमिक कन्या विद्यालय पहुंचकर क्षेत्रवासियों के साथ बैठ करते हुए उनकी समस्याओं को सुना। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बिजली विभाग के अधिकारियों को मौके पर तलब किया और मुख्य अभियंता पवन अग्रवाल, अधिशासी अभियंता अनूप सिंह, उपखंड अधिकारी रितेशवर तथा जूनियर इंजीनियर अनिल कुमार को फटकार लगाते हुएं अनियमित विद्युत आपूर्ति को लेकर गहरी नाराजगी जताई।

मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बिजली अधिकारियों से सख्त हिदायत देते हुए कहा कि शहर के सभी इलाकों में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाये। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ले कहा है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में ड्यूटी के प्रति लापरवाही और पब्लिक के प्रति संवेदनहीनता नहीं चलेगी और सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सक्रिय रहते हुए अपने दायित्व का निर्वहन करना पड़ेगा।

शहर में विद्युत आपूर्ति सुचारु किये जाने को लेकर अधिकारियों को मंत्री कपिल देव अग्रवाल की ओर से बिजली अधिकारियों को सुझाव दिया गया है कि फिलहाल शामली रोड एवं मिमलाना रोड के फीडर को बधाई कलां के स्थान पर नरा बिजली घर से जोड़ा जाए।

मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने अनियमित विद्युत आपूर्ति को लेकर सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि जनता को किसी भी तरह की सुविधा नहीं होनी चाहिए और भविष्य में लापरवाही की पुनरावृत्ति देखने को नहीं मिले।

मौके पर उपस्थित क्षेत्र वासियों ने समस्या के समाधान के लिए कपिल देव अग्रवाल का धन्यवाद अदा किया। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री रोहिल वाल्मीकि, जिला मंत्री सुनील दर्शन, सुधीर खटीक, सभासद राजीव शर्मा, सभासद मनोज वर्मा, अनुसूचित जाति जनजाति मोर्चा जिला अध्यक्ष अजय सागर, मंडल अध्यक्ष दीपक मित्तल, चमन वाल्मीकि, अमित सुधा, विक्रांत खटीक, संजय मित्तल, राधे वर्मा, नरेश खटीक, कुंवरपाल वर्मा, श्रवण मोघा और नीरज धनगर आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।Full View

Tags:    

Similar News