पुलिस लाइन में मंत्री कपिल देव ने ध्वजारोहण कर ली परेड की सलामी
इस अवसर पर छठी वाहिनी पीएसी मेरठ दल द्वारा राष्ट्रीय धुन बजाई गई।;
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित की गई भव्य परेड की सलामी ली और ध्वजारोहण किया।
रविवार को 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन में भव्य परेड का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि कपिल देव अग्रवाल ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली और परेड का मान प्रणाम ग्रहण किया। इस अवसर पर छठी वाहिनी पीएसी मेरठ दल द्वारा राष्ट्रीय धुन बजाई गई।
पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने सभी पुलिस कर्मियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उन्हें पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी एवं भारतीय संविधान तथा कानून का पालन करने एवं कराने की शपथ ग्रहण कराई।
परेड में प्रथम कमांडर क्षेत्राधिकारी खतौली राम आशीष यादव, द्वितीय कमांडर प्रतिसार निरीक्षक उदल सिंह तथा तृतीय कमांडर महिला उप निरीक्षक ज्योति चौधरी के नेतृत्व में मार्च पास्ट का प्रदर्शन किया गया।
परेड में यातायात पुलिस, सशस्त्र एवं नागरिक पुलिस, पीएसी, एनसीसी, अग्निशमन पुलिस की टुकड़ियों के अलावा मोटरसाइकिल दस्ता स्वान दल, रेडियो सेक्शन, विधि विज्ञान इकाई के वाहन, यूपी 112 के वाहन, वज्र वाहन, क्रेन एवं फायर टैंकर आदि शामिल रहे।
व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने मुख्य अतिथि उद्बोधन के बाद जनपद में कानून व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका एवं योगदान देने वाले तथा सराहनीय कार्यों में अहम भूमिका निभाने वाले पुलिस उपाधीक्षक गजेंद्र पाल सिंह को गृहमंत्री अन्वेषण उत्कृष्ट पदक, इंस्पेक्टर आनंद देव मिश्र को शौर्य के आधार पर प्रशंसा चिन्ह सिल्वर एवं आरक्षी दिनेश पाल को शौर्य के आधार पर प्रशंसा चिन्ह सिल्वर से सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने इस मौके पर सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अलावा समाज में महत्वपूर्ण योगदान एवं सामाजिक सेवाओं के लिए जनमानस को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर स्कूली बच्चों द्वारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
पुलिस उप महा निरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा मुख्य अतिथि कपिल देव अग्रवाल को प्रतीक चिन्ह बैठकर सम्मानित किया गया।
गणतंत्र दिवस समारोह में जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत, एसपी देहात आदित्य बंसल, पुलिस अधीक्षक क्राइम प्रशांत कुमार प्रसाद, पुलिस अधीक्षक यातायात अतुल कुमार समेत सभी क्षेत्राधिकारी प्रतिसार निरीक्षक एवं अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों के अलावा गणमान्य व्यक्ति, पुलिस पेंशनर्स पत्रकार बंधु एवं न्यायिक अधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।