शिकायतों के निस्तारण में खुद दिलचस्पी लेते हैं मंत्री गिरीश चंद्र यादव
जनसमस्या सुनने के दौरान मिलने वाले शिकायती प्रार्थना पत्र का खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव खुद एक एक पत्र का निस्तारण करते
लखनऊ। योगी सरकार 2.0 के गठन के बाद जिस तरह से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट कर दिया था कि सरकार में शामिल सभी मंत्री जन शिकायतों की सुनवाई के प्रति गंभीर होकर काम करेंगे।
उसी कड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार में खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद्र यादव शिकायती प्रार्थना पत्रों को गंभीरता से लेते हुए उनके निस्तारण के लिए काम कर रहे हैं । अपने विधान भवन स्थित दफ्तर में बैठकर मंत्री गिरीश चंद्र यादव अपने विधानसभा क्षेत्र या अपने दफ्तर में प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों को एक-एक करके खुद पढ़ते हुए उनके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को, या तो फोन पर, नहीं तो अपने स्टाफ को प्रार्थना पत्र के संबंध में कार्यवाही करने के लिए पत्र लिखने के निर्देश देते रहते हैं।
मंत्री गिरीश चंद यादव स्वयं एक एक प्रार्थना पत्र का बारीकी से अध्ययन करते हैं तथा शिकायत की गंभीरता को देखते हुए उस पर कार्रवाई करने के लिए आदेश देते रहते हैं। इस संबंध में जब मंत्री गिरीश चंद्र यादव से पूछा गया तो उनका कहना है कि क्षेत्र में मिले इस शिकायती प्रार्थना पत्र हो या उनके दफ्तर में आने वाले लोग हो । उनका कहना है कि सब लोग बड़ी उम्मीद से आते हैं, इसलिए उनकी शिकायतों का निस्तारण करने के लिए माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार कार्रवाई कराने की यथासंभव कोशिश में लगा रहता हूँ।