मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने बाबा साहब की जयंती पर दी हार्दिक बधाई
पूर्व संध्या पर जारी एक संदेश में पंचायतीराज मंत्री ने कहा कि डा0 आम्बेडकर का आधुनिक भारत के निर्माण में अहम भूमिका है
लखनऊ। प्रदेश के पंचायतीराज मंत्री भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने संविधान निर्माता भारत रत्न डा0 भीमराव आम्बेडकर को शत-शत नमन करते हुए उनकी जंयती पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
बाबा साहब की जयंती की पूर्व संध्या पर जारी एक संदेश में पंचायतीराज मंत्री ने कहा कि डा0 आम्बेडकर का आधुनिक भारत के निर्माण में अहम भूमिका है। वह आजीवन शोषितो, वंचितों के सामाजिक न्याय के लिए संघर्षरत रहे। उनकी सेवाओं को हमेशा स्मरण किया जायेगा।
भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार ने बाबा साहब को सम्मान देने के लिए उनसे जुड़े स्थलों को स्मारक के रूप में विकसित किया है और उनके जीवन संघर्ष तथा योगदान को आम जनता तक पहुचाने के लिए समय-समय पर कार्यक्रम आयोजित किये जाते है। प्रधानमंत्री जी का संकल्प 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास' की परिकल्पना में बाबा साहब के चिन्तन की झलक मिलती है।
पंचायतीराज मंत्री ने कहा कि बाबा साहब की जयंती कल 14 अप्रैल के अवसर पर पूरे प्रदेश में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। उनके बताये हुए मार्ग पर चलना ही उनके प्रति सच्ची होगी।