मायावती ने गेस्ट हाउस कांड में अब कांग्रेस को भी लपेटा- बोली...
उन्होंने कहा कि कांग्रेस उत्तर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू करने की साज़िश से रचती रही।
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने 29 साल पहले हुए गेस्ट हाउस कांड में कांग्रेस को लपेटते हुए उसके ऊपर जोरदार हमला किया है।
सोमवार को बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री रही मायावती ने 29 साल पहले हुए गेस्ट हाउस कांड के मामले को उठाते हुए एक बार फिर से समाजवादी पार्टी के साथ कांग्रेस के ऊपर भी तीखा हमला बोला है।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि जिस समय गेस्ट हाउस के भीतर समाजवादी पार्टी के गुंडो ने उनके ऊपर हमला किया था तो केंद्र की सत्ता में बैठी कांग्रेस इस हमले को लेकर चुप रही थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस उत्तर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू करने की साज़िश से रचती रही।
भारतीय जनता पार्टी की शान में अपने कसीदे गढते हुए मायावती ने कहा है कि उस समय भारतीय जनता पार्टी सहित पूरे विपक्ष ने मानवता एवं इंसानियत के नाते समाजवादी पार्टी के आपराधिक तत्वों से मुझे बचाने में अपना जो दायित्व निभाया तो इसकी कांग्रेस को बीच-बीच में तकलीफ क्यों है होती रहती है?
सोमवार को भाजपा सुप्रीमो मायावती ने सोशल मीडिया के प्लेटफार्म एक्स पर की गई पोस्ट में कहा है कि वर्ष 1995 की 2 जून को बहुजन समाज पार्टी द्वारा समर्थन वापसी पर समाजवादी पार्टी ने मेरे ऊपर जब हमला करवाया था तो कांग्रेस क्यों नहीं बोली थी? जबकि उस दौरान केंद्र में रही कांग्रेस सरकार ने भी समय से अपना दायित्व नहीं निभाया था।