एक्स पर प्रकट हुई मायावती- बहराइच बवाल पर सरकार को घेरते हुए बोली..

सरकार और प्रशासन की नीति पक्षपाती नहीं बल्कि पूरी तरह से कानूनवादी होनी चाहिए।

Update: 2024-10-15 09:52 GMT

लखनऊ। बहराइच में मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए बवाल में एक युवक की मौत और उसके बाद हुई हिंसा के मामले को लेकर एक्स पर प्रकट हुई बसपा मुखिया मायावती ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि सरकार और प्रशासन की नीति पक्षपाती नहीं बल्कि पूरी तरह से कानूनवादी होनी चाहिए।

मंगलवार को सोशल मीडिया के मुख्य प्लेटफार्म एक्स के माध्यम से प्रकट हुई बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने बहराइच में मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए बवाल में एक युवक की मौत और उसके बाद हुई हिंसा के मामले को लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार को घेरते हुए कहा है कि सरकार और प्रशासन की नीति पक्षपात पूर्ण नहीं बल्कि पूरी तरह से कानूनवादी होनी चाहिए।

उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री रही मायावती ने बहराइच में कानून व्यवस्था की स्थिति के नियंत्रण के बाहर जाने पर चिंता जताते हुए कहा है कि शांति व्यवस्था बनाना सरकार की पहली जिम्मेदारी है, यदि यह जिम्मेदारी सही तरीके से और समय रहते निभाई गई होती तो इस प्रकार की घटना नहीं होती।

मंगलवार को एक्स पर किए गए एक के बाद एक दो ट्वीट में मायावती ने अपनी प्रतिक्रिया में लिखा है कि यूपी के बहराइच जनपद में कानून व्यवस्था की स्थिति का खराब होकर काबू से बाहर जाना अत्यंत चिंताजनक। ऐसे हालात के लिए शासन प्रशासन की नियत एवं नीति पक्षपात पूर्ण नहीं बल्कि पूरी तरह से कानून वादी होनी चाहिए, ताकि संबंधित मामला गंभीर नहीं होकर यहां शांति व्यवस्था की स्थिति बनी रहे।Full View

Tags:    

Similar News