17 महीने बाद तिहाड़ से बाहर आए मनीष जाएंगे राजघाट- करेंगे हनुमान जी...

इस दौरान आम आदमी पार्टी के अन्य नेता भी मनीष सिसोदिया के साथ रहेंगे।;

Update: 2024-08-10 04:28 GMT

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के डिप्टी चीफ मिनिस्टर रहे मनीष सिसोदिया 17 महीने बाद तिहाड़ जेल से बाहर आ गए हैं। तकरीबन 10:00 बजे पार्टी कार्यालय पर आम आदमी पार्टी के नेताओं से मिलकर कार्यकर्ताओं को संबोधित करने से पहले सिसोदिया राजघाट जाएंगे।

शनिवार को 17 महीने बाद बीते दिन सुप्रीम कोर्ट की ओर से दी गई जमानत के पश्चात राजधानी दिल्ली की तिहाड़ जेल से निकलकर बाहर आए आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया प्रातः तकरीबन 10:00 बजे पार्टी कार्यालय पहुंचकर आम आदमी पार्टी के नेताओं से मुलाकात करने के बाद कार्य कर्ताओं को संबोधित करेंगे।

इससे पहले पूर्व डिप्टी चीफ मिनिस्टर राजघाट पहुंचकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और इसके बाद वह तकरीबन 9:30 बजे राजधानी के कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में पहुंचकर हनुमान जी का दर्शन पूजन करेंगे। इस दौरान आम आदमी पार्टी के अन्य नेता भी मनीष सिसोदिया के साथ रहेंगे।

Tags:    

Similar News