सुप्रीम कोर्ट पहुंची महुआ मोइत्रा की याचिका पर 3 जनवरी को होगी सुनवाई

तृणमूल कांग्रेस की नेता की ओर से आज अपने निष्कासन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई गई है।

Update: 2023-12-15 08:59 GMT

नई दिल्ली। संसद के भीतर पैसे लेकर सवाल पूछने के मामले में लोकसभा की सदस्यता से हाथ धोने वाली तृणमूल कांग्रेस की नेता की ओर से आज अपने निष्कासन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई गई है। अब इस मामले पर 3 जनवरी को सुनवाई की जाएगी।

शुक्रवार को संसद में सवाल पूछने के बदले पैसे लेने वाली तृणमूल कांग्रेस की सांसद रही महुआ मोइत्रा की ओर से अपने निष्कासन के खिलाफ लगाई गई याचिका के मामले की सुनवाई जस्टिस संजीव खन्ना एवं जस्टिस एवीएन भट्टी की बेंच के सम्मुख हुई है। महुआ मोइत्रा की ओर से वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने अदालत में पेश होकर अपना पक्ष रखा और मामले पर जल्द से जल्द सनी की डिमांड की। इस पर जस्टिस एसके कौल ने कहा कि इस याचिका पर मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ ही कोई फैसला लेंगे।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ ने 13 दिसंबर को इस मामले को लिस्ट करने पर विचार करने की बात कही थी। इस याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट द्वारा फिलहाल सनी डाल दी गई है। अब 3 जनवरी 2024 को इस मामले की सुनवाई की जाएगी।

Full View


Tags:    

Similar News