आगे बढ़ सकता है लॉकडाउन-CM ने दिए ये संकेत

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लगाए गए लॉकडाउन जैसे प्रतिबंध 12 मई से आगे भी बढ़ाए जाने की संभावनाएं हैं;

Update: 2021-05-07 09:03 GMT

नई दिल्ली। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदुरप्पा ने संकेत दिए हैं कि राज्य भर में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लगाए गए लॉकडाउन जैसे प्रतिबंध 12 मई से आगे भी बढ़ाए जाने की संभावनाएं हैं। हम अधिकारियों के साथ इस पर चर्चा कर रहे हैं। कोरोना की रफ्तार को थामने के लिए कठोर कार्रवाई करना अब अपरिहार्य हो गया है।

शुक्रवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदुरप्पा ने बेंगलुरु के गांधीनगर स्थित एक मंदिर में संवाददाताओं से कहा है कि हम राज्य के अधिकारियों के साथ लॉकडाउन को आगे बढ़ाने पर चर्चा कर रहे हैं। क्योंकि कोरोना संक्रमण की रफ्तार को थामने के लिए कठोर कार्रवाई करना अब अपरिहार्य हो गया है। उन्होंने कहा कि आज और कल होने वाली बैठकों में इस बात पर फैसला हो जाएगा कि कोरोना कोरोना वायरस को थामने के लिये किस तरह की कार्यवाही की जानी चाहिए। गौरतलब है कि देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण की वजह से लाॅकडाउन लगाया गया है। जिसकी वजह से कर्नाटक में भी इसके विस्तार की संभावनाएं बढ़ गई है। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि बृहस्पतिवार को राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण के 49058 नए मामले सामने आए हैं और इसके साथ ही अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1790104 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि पिछले चैबीस घंटों के भीतर कोविड-19 की चपेट में आकर 328 संक्रमितों की मौत हो जाने के बाद राज्य में इस संक्रमण की चपेट में आकर जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 17212 हो गई है।

Tags:    

Similar News