सप्ताह में दो दिन जारी रहे लॉकडाउन: कांग्रेस

कच्चे माल की दुकानों को खोलने की इजाज़त दिए बिना कैसे फैक्ट्रियों का संचालन तथा निर्माण कार्य संभव हो सकता है;

Update: 2021-05-29 15:21 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस ने मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की लॉकडाउन खोलने की घोषणा को अव्यावहारिक और गुमराह करने वाली बताते हुए उपराज्यपाल अनिल बैजल से आग्रह किया है कि कोरोना को नियंत्रित रखने के लिए शनिवार तथा रविवार को लॉकडाउन जारी रखा जाना चाहिए।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने शनिवार को यहां संवाददाताओं से कहा कि मुख्यमंत्री 31 मई से निर्माण, विनिर्माण तथा उत्पादन कार्य के लिए फैक्टरी खोलने की बात कर रहे है। उनका कहना है कि कच्चे माल की दुकानों को खोलने की इजाज़त दिए बिना कैसे फैक्ट्रियों का संचालन तथा निर्माण कार्य संभव हो सकता है।

उन्होंने कहा कि जब फैक्टरियों से माल थोक विक्रेता नहीं लेंगे और खुदरा बाजार में नहीं पहुंचेगा तो उत्पादन की खपत कहां होगी। निर्माण कार्य के लिए जरूरी सामान चाहिए और जब दुकानें ही नही खुलेंगी तो कार्य शुरू करने की अनुमति देने का कोई औचित्य नहीं है।

अरविन्द केजरीवाल की लॉकडाउन खोलने की घोषणा को गुमराह करने वाली और अव्यवहारिक बताते हुए उन्होंने उपराज्यपाल को ज्ञापन सौंपा और लॉकडाउन आंशिक रूप से लगाने की मांग की। उनका कहना था कि कोरोना को नियंत्रित करने के लिए सप्ताहांत में दो दिन लॉकडाउन लगाया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार कोविड काल में संक्रमण रोकने में पूरी तरह विफल रही है। दिल्ली के अस्पतालों की चरमराई व्यवस्था के कारण लोगों को बेड, आईसीयू, वेंटिलेडर ऑक्सीजन की कमी झेलनी पड़ी और कोविड से लगभग 20 हजार लोगों की मौत हुई।

वार्ता

Tags:    

Similar News