आसमानी बिजली -ले उड़ी चरवाहे की जिंदगी
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि जयराम यादव 50 कल दोपहर बाद जब जंगल में अपने मवेशी चरा रहा था;
शिवपुरी । मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के खनियाधाना थाना अंतर्गत ग्राम काली पहाड़ी के जंगल में एक चरवाहे की बिजली गिरने से मौके पर ही मृत्यु हो गयी है।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि जयराम यादव 50 कल दोपहर बाद जब जंगल में अपने मवेशी चरा रहा था। तभी वर्षा होने लगी और बिजली चमकने लगी। बारिश से बचने के लिए वह एक पेड़ के नीचे खड़ा हो गया। तभी अचानक उस पेड़ पर बिजली गिरी और उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गयी।
उधर मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के सबलगढ़ थाना क्षेत्र में खेत की मेढ़ तोड़ने को लेकर दो पक्षों के बीच हुए विवाद में लाठी फरसे ओर गोली लगने से तीन लोग घायल हो गए हैं।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि सबलगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम रतियापुरा में केवट जाति के दो गुटों के बीच खेत की मेढ़ तोड़ने को लेकर कल पहले जमकर लाठी फरसे चले और बाद में फायरिंग शुरू हो गई, जिसमें राहुल केवट, पवन केवट और अजब सिंह केवट गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को उपचार के लिये समीप के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।