बेटी के लिए शराब छोड़कर खरीदा मोबाइल-निकाली धूमधाम से बारात
चाय वाले के भीतर बेटी के प्रति प्यार जागा और उसके सपनों को पूरा करने में लग गया
नई दिल्ली। बेटी के सपनों को पूरा करने के लिए चाय वाले ने शराब पीनी छोड़ दी और उससे रुपये इकट्ठे कर मोबाइल फोन खरीदा और धूमधाम के साथ बारात निकालकर मोबाइल को बेटी के लिए घर तक ले गया। अपनी बेटी के लिए खरीदे मोबाइल फोन से अधिक रूपए चाय वाले ने उस की बारात निकालने में खर्च कर दिए।
दरअसल मध्य प्रदेश के पुरानी शिवपुरी के गुरुद्वारे के पास रहने वाले चाय विक्रेता मुरारीलाल को शराब पीने की लत लगी हुई थी। चाय वाले की 8 साल की बेटी प्रियंका ने जब अपने पिता से मोबाइल खरीदने की जिद की तो मुरारी ने पैसे नही होने की बात कहते हुए मोबाइल खरीदने से इंकार कर दिया। इसके बाद चाय वाले के भीतर बेटी के प्रति प्यार जागा और उसके सपनों को पूरा करने में लग गया। इस दौरान चाय वाले ने अपनी बेटी से कहा कि वह उसे ऐसा मोबाइल देगा, जैसा अभी तक किसी ने अपने किसी को नहीं दिया होगा। बेटी से किए गए वादे को पूरा करने के लिए मुरारीलाल ने शराब पीनी कम कर दी और उससे बचे पैसे इकट्ठा करने शुरू कर दिये। जब मोबाइल खरीदने लायक धनराशि उसके पास जमा हो गई तो उसने थोड़े रुपए दुकानदार को देकर मोबाइल फाइनेंस कराया और बेटी के लिए मोबाइल ले लिया। मुरारीलाल ने मोबाइल को घर तक ले जाने के लिए किराए पर एक बग्गी ली और डीजे भी किराए पर ले लिया। खरीदे गए मोबाइल को मुरारी लाल ने किराए पर ली गई बग्गी में रखा और डीजे के धूम-धड़ाके के बीच उसे अपने घर तक ले गया। घर पर आई मोबाइल की अनोखी बारात का परिवार के लोगों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। मोबाइल की बारात देखने के लिए पूरे रास्ते घर तक लोगों की भीड़ सड़क के दोनों किनारों पर लगी रही। इस दौरान रास्ते में मिले लोगों ने चाय वाले के बेटी के प्रति प्यार की प्रशंसा करते हुए मोबाइल की बारात में ठुमके भी लगाए। मोबाइल की बारात इलाके भर में चर्चा का विषय बनी हुई है। लोग मोबाइल की बारात के बनाई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करते हुए चाय वाले के प्रयासों की जमकर प्रशंसा कर रहे हैं।