सांसदों के निलंबन के विरोध मे कांग्रेस अध्यक्ष के साथ नेताओ ने रखा मौन

सैकड़ों कांग्रेस जनों ने लोकसभा एवं राज्यसभा से किए गए विपक्षी दलों के निलंबन के विरोध में मौन व्रत रखा है।

Update: 2023-12-22 06:33 GMT

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश जोड़ो यात्रा लेकर सहारनपुर की शिवालिक पहाड़ियों में स्थित मां शाकुंभरी देवी से निकले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के साथ सैकड़ों कांग्रेस जनों ने लोकसभा एवं राज्यसभा से किए गए विपक्षी दलों के निलंबन के विरोध में मौन व्रत रखा है।

पड़ोसी जनपद सहारनपुर की शिवालिक पहाड़ियों में स्थित मां शाकुंभरी देवी मंदिर से आरंभ हुई कांग्रेस की उत्तर प्रदेश जोड़ो यात्रा जनपद मुजफ्फरनगर के पुरकाजी में पहुंच चुकी है। शुक्रवार को लोकसभा एवं राज्यसभा के भीतर से सदन की सुरक्षा में चूक के मामले को लेकर बयान की मांग करने वाले विपक्षी दलों के सांसदों के निलंबन के विरोध में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय तथा वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमल मित्तल के साथ सैंकड़ों कांग्रेस नेताओं ने मौन व्रत रखा है।

उल्लेखनीय है कि संसद की सुरक्षा में पिछले दिनों हुई चूक के मामले को लेकर कांग्रेस समेत अन्य सभी विपक्षी दलों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह से लोकसभा एवं राज्यसभा में बयान देने की मांग उठाई गई थी।। जिसके चलते दोनों सदनों में हुए हंगामे की वजह से लोकसभा एवं राज्यसभा के एक सैकड़ा से भी ज्यादा सांसदों को सदनों से निलंबित कर दिया गया है। इसी के विरोध में आज शुक्रवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमल मित्तल समेत सैकड़ों कांग्रेस नेताओं ने पुरकाजी में मौन व्रत रखा है।

Tags:    

Similar News