राजपति भवन को घेरने पहुंची भीड़ पर लाठी चार्ज- दागे आंसू गैस के गोले

जिसके चलते तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना को देश छोड़कर निकलना पड़ा था।

Update: 2024-10-23 04:54 GMT

नई दिल्ली। इकट्ठा होकर राष्ट्रपति भवन का घेराव करने पहुंचे लोगों को पुलिस ने लाठियां बरसाकर सड़क पर दौड़ा लिया। इसके बाद भी जब भीड़ नहीं हटी तो पुलिस ने आंसू गैस के गोले दाग दिए। इस बवाल में पांच लोग जख्मी हुए हैं, जिन्हें ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बांग्लादेश में एक बार फिर से सड़क पर उतरी भीड़ ने राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन को पद से हटाने की मांग कर डाली है। मंगलवार की देर रात इकट्ठा हुए प्रदर्शनकारी बांग्लादेश की राजधानी ढाका स्थित राष्ट्रपति के निवास बंग भवन के सामने प्रदर्शन करने के लिए पहुंचे।

प्रदर्शनकारियों की भीड़ ने पुलिस की ओर से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लगाई गई बेरिकेड्स को तोड़कर आगे बढ़ाने की कोशिश की। भीड़ के इरादों को भांपते हुए पुलिस ने पब्लिक के ऊपर लाठी चार्ज कर दिया।

विरोध के लिए जमा हुई भीड़ को उग्र रूप धारण करते देख पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़ने शुरू कर दिए, जिससे मौके पर भगदड़ जैसे हालात हो गए। इस दौरान पांच लोग जख्मी हुए हैं, जिन्हें ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उल्लेखनीय है कि इसी तरह पिछले दिनों बांग्लादेश में हुए तख्ता पलट के दौरान पब्लिक की भीड़ ने सड़क पर उतरकर बुरी तरह से बवाल काट दिया था। जिसके चलते तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना को देश छोड़कर निकलना पड़ा था।Full View

Tags:    

Similar News