लैंड फॉर जॉब स्कैम- मीसा के साथ पहुंचे लालू यादव से ED की पूछताछ शुरू
राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव से लैंड फॉर जॉब्स स्कैम मामले में पूछताछ का सिलसिला शुरू हो गया है।
पटना। जमीन के बदले रोजगार घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा बिहार के मुख्यमंत्री रहे लाल यादव से पूछताछ शुरू कर दी गई है। अपनी बेटी मीसा भारती के साथ पटना स्थित प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर पर पहुंचे लालू यादव से पूछताछ किए जाने की वजह से ईडी दफ्तर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। लालू यादव के समर्थक ईडी दफ्तर के बाहर डेरा जमा कर खड़े हैं।
सोमवार को बेटी मीसा भारती के साथ कार में सवार होकर प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर पहुंचे राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव से लैंड फॉर जॉब्स स्कैम मामले में पूछताछ का सिलसिला शुरू हो गया है।
लालू यादव की बेटी मीसा भारती दफ्तर के बाहर कार में बैठी हुई है, जबकि लालू यादव के समर्थक ईडी दफ्तर के बाहर डेरा जमा कर खड़े हुए हैं। लालू यादव से पूछताछ के चलते उनके समर्थकों के ईडी दफ्तर के बाहर खड़े होने की वजह से पटना स्थित ईडी दफ्तर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
मीडिया से बात करते हुए लाल यादव की बेटी मीसा यादव ने कहा है कि सब कुछ देश के सामने है और जनता इस बात को अच्छी तरह से देख रही है कि उनके पिता ठीक से उठ बैठ नहीं पाते हैं फिर भी उन्हें पूछताछ के नाम पर परेशान किया जा रहा है।
उधर बिहार के डिप्टी चीफ मिनिस्टर सम्राट चौधरी ने कहा है कि देश की जनता जानती है कि लालू यादव और उनसे जुड़े लोग कितने भ्रष्टाचारी लोग हैं। भ्रष्टाचार ही उनके लिए रहना है। उन्होंने तेजस्वी यादव से अनुरोध किया है कि वह बिहार के युवाओं को यह तंत्र बता दें कि डेढ़ साल के अंदर करोड़पति कैसे बना जाता है।