पुलिसकर्मी पर चाकू से हमला- लॉकडाउन में फल बेचने से रोका था

पुलिसकर्मी ने इसे लॉकडाउन का उल्लंघन बताया था। मगर युवक को इतना गुस्सा आया कि उसने पुलिसकर्मी पर ही चाकू से हमला कर दिया

Update: 2021-05-28 11:50 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश के जबलपुर में पुलिसकर्मी पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मी ने हमलावर युवक को लॉकडाउन में ठेले पर एक जगह फल बेचने से रोका था। पुलिसकर्मी ने इसे लॉकडाउन का उल्लंघन बताया था। मगर युवक को इतना गुस्सा आया कि उसने पुलिसकर्मी पर ही चाकू से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुँची पुलिस की मदद से पुलिस कर्मी को अस्पताल पहुंचाया गया।

मामला जबलपुर के थाना गढ़ा इलाके के आनंदपुर का बताया जा रहा है जहाँ पर ठेला लगाकर फल बेच रहे हैं उस्मानी को पुलिस ने स्थाई रूप से फल बेचने से मना कर दिया। जिसके बाद पुलिस कर्मी अजय कुमार श्रीवास्तव और फल विक्रेता के बीच कहासुनी हो गई। कहासुनी इतनी हो गई कि फल विक्रेता को गुस्सा आ गया और उसने आरक्षक के सीने में चाकू से वार कर दिया। हालांकि पुलिसकर्मी अब सुरक्षित है। उसकी जान बच गई है। इस मामले में सूचना पाकर थाना प्रभारी पुलिस मौके पर पहुंची और घायल पुलिसकर्मी को नेताजी सुभाष चंद्र मेडिकल कॉलेज ले जा ले जाया गया। जहां उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। पुलिस हमलावर की तलाश कर रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास, धारा 188, कोविड-19 गाइडलाइन के उल्लंघन, महामारी एक्ट, शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने सहित अन्य संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश में पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है।

Tags:    

Similar News