मेहरबान हुए योगी ने किसानों को दी बड़ी राहत- अफसरों को जारी की हिदायत
बिजली बिलो का भुगतान नहीं होने की दशा में किसी भी किसान के ट्यूबवेल का बिजली कनेक्शन नहीं काटने के निर्देश दिए हैं।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिजली के बकायेदार किसानों को बड़ी राहत देते हुए बिजली दिलों का भुगतान नहीं होने की दशा में किसी भी किसान के ट्यूबवेल का बिजली कनेक्शन नहीं काटने के निर्देश दिए हैं।
बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों पर मेहरबान होते हुए बिजली बिलों के मामले में उन्हें बड़ी राहत प्रदान की है। मुख्यमंत्री की ओर से अधिकारियों को जारी किए गए निर्देशों में साफ तौर पर कहा गया है कि बिजली बिल भुगतान नहीं होने की दशा में किसी भी किसान का कनेक्शन नहीं काटा जाएगा। इस संबंध में पावर कारपोरेशन द्वारा स्पष्ट आदेश जारी करते हुए अधिकारियों से सीएम के निर्देशों का पालन करने को कहा गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कुछ क्षेत्र से किसानों के बिजली कनेक्शन काटे जाने की सूचना मिल रही है। यह स्वीकार्य नहीं है। मुख्यमंत्री ने बिजली अफसरों को हिदायत दी है कि किसानों के कनेक्शन काटने वाले दोषी लोगों के खिलाफ कठोरतम कार्यवाही की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा है कि जनप्रतिनिधि थाना व तहसील दिवस में भी प्रतिभाग करते हुए व्यवस्था को सुचारू बनाने में अपना सहयोग दें।