मानहानि केस को लेकर SC से बोले केजरीवाल- गलती हो गई मीलार्ड

अरविंद केजरीवाल की ओर से सोमवार को सर्वोच्च अदालत का दरवाजा खटखटाया गया है।

Update: 2024-02-26 09:48 GMT

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में कहा है कि भाजपा आईटी सेल से जुड़े मानहानि केस में कथित अपमानजनक वीडियो को रिट्वीट करके उन्होंने गलती की है। अरविंद केजरीवाल द्वारा अपनी गलती मानने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने ट्रायल कोर्ट में इस केस की सुनवाई पर 11 मार्च तक रोक लगा दी है।

भारतीय जनता पार्टी आईटी सेल से जुड़े मानहानि मामले में हाईकोर्ट में दाखिल की गई याचिका के खारिज होने के बाद अरविंद केजरीवाल की ओर से सोमवार को सर्वोच्च अदालत का दरवाजा खटखटाया गया है।

सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गई याचिका में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाजपा आईटी सेल से जुड़े मानहानि केस में अपनी गलती स्वीकार की है।

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल सुप्रीम कोर्ट में कहा है कि उन्होंने कथित अपमानजनक वीडियो को रिट्वीट करके वास्तव में गलती की है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की इस स्वीकारोक्ति के बाद सुप्रीम कोर्ट द्वारा ट्रायल कोर्ट में मानहानि केस की सुनवाई पर 11 मार्च तक रोक लगा दी है।

Tags:    

Similar News