क्सा भारत जोडो यात्रा से डरी सरकार? कोरोना से पहले ही राजनैतिक कोहराम

सांसद राहुल गांधी को भारत जोड़ो यात्रा को लेकर लिखी गई चिट्ठी के जवाब में कांग्रेश की ओर से चिट्ठी लिखकर पूछा गया है

Update: 2022-12-21 06:45 GMT

नई दिल्ली। चीन, ब्राजील, दक्षिण कोरिया और अमेरिका आदि देशों में जमकर अपना कहर बरपा रहे कोरोना संक्रमण को लेकर भारत में राजनैतिक कोहराम मच गया है। केंद्रीय सेहत मंत्री द्वारा सांसद राहुल गांधी को भारत जोड़ो यात्रा को लेकर लिखी गई चिट्ठी के जवाब में कांग्रेश की ओर से चिट्ठी लिखकर पूछा गया है कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन किया था?

बुधवार को कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया द्वारा कई देशों में बढ़ते कोरोना संक्रमण से चिंतित होकर सांसद राहुल गांधी को भारत जोड़ो यात्रा स्थगित करने की बाबत लिखी गई चिट्ठी को लेकर कहा है कि मैं भारतीय जनता पार्टी से यह बात पूछना चाहता हूं कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन किया था? कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि मुझे ऐसा लग रहा है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया को सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पसंद नहीं आ रही है, जबकि लोग कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को पसंद करते हुए लगातार इसमें शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया को जनता का ध्यान हटाने के लिए नियुक्त किया गया है। उधर कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने भी मनसुख मंडाविया की चिट्ठी पर तंज कसते हुए कहा है कि मैंने पत्र नहीं देखा है। लेकिन आज कोविड-19 प्र्रोटोकॉल कहां और क्या है,? ऐसा लगता है कि अब सार्वजनिक समारोह में लागू करने योग्य कोविड-19 कॉल नहीं है। भारत जोड़ो यात्रा पर अचानक इतना ध्यान क्यों दिया गया है। 

Tags:    

Similar News