अवैध वसूली मामले में जांच, तीन पुलिस कर्मचारी निलंबित

पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि एक महिला ने पांच दिन पूर्व कोतवाली थाने में अवैध वसूली के मामले की शिकायत दर्ज करायी थी

Update: 2021-06-24 10:08 GMT

होशंगाबाद। मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले में अवैध वसूली के मामले में तीन पुलिस कर्मचारियों को निलंबित करने के साथ ही इस मामले की जांच शुरू कर दी गयी है।

पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि एक महिला ने पांच दिन पूर्व कोतवाली थाने में अवैध वसूली के मामले की शिकायत दर्ज करायी थी, जिसमें कुछ पुलिस कर्मचारियों की संलिप्तता पाए जाने पर दो दिन पूर्व ही थाने के एसआई जय नलवाया, प्रधान आरक्षक ज्योति मांझी और आरक्षक मनोज वर्मा को निलंबित कर दिया गया। इस मामले की शिकायत के बाद पुलिस प्रशासन ने भी जांच आरंभ कर दी है।

सूत्रों ने बताया कि जांच के बाद अगर यह पुलिस कर्मचारी दोषी पाए जाते हैं, तो उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। आरोप है कि महिला अश्लील वीडियो बनाकर लोगों से ब्लैकमेलिंग का काम करती थी। इस गैर कानूनी कार्य में कथित तौर पर इन पुलिस कर्मचारियों का महिला को संरक्षण प्राप्त होने जानकारी सामने आयी है।

वार्ता

Tags:    

Similar News