अवैध रूप से खड़ा किया गया बार जमींदोज-जहरीली शराब से हुई थी 3 मौत

मौतों के बाद बार संचालक व कई अन्य आरोपियों को पुलिस द्वारा पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

Update: 2021-09-27 11:48 GMT

नई दिल्ली। प्रशासन की अनुमति के बगैर भू-माफिया की ओर से खड़े किए गए दो मंजिला बार को प्रशासन की ओर से जमींदोज कर दिया गया है। तकरीबन दो माह पहले इसी बार में जहरीली शराब पीने से 3 लोगों की मौत हो गई थी। मौतों के बाद बार संचालक व कई अन्य आरोपियों को पुलिस द्वारा पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

सोमवार को मध्यप्रदेश के इंदौर में प्रशासन की ओर से की गई कार्यवाही के तहत भू-माफिया के अवैध दो मंजिला बार को बुलडोजर की सहायता से जमींदोज कर दिया गया है। भू-माफिया के खिलाफ की गई कार्यवाही के तहत बुलडोजर की सहायता से जमींदोज किए गए बार में तकरीबन दो माह पहले जुलाई महीने में मिथेनाल युक्त जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत हो गई थी। इन मौतों के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से संचालित किए जा रहे बार के संचालक व अन्य आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। सोमवार को जमींदोज किए गए बार की बाबत अधिकारियों ने बताया है कि इंदौर के मरीमाता चौराहे पर विकास बनेडिया की ओर से बनाए गए इस बार के लिए निगम से मंजूरी नहीं ली गई थी। जमींदोज किया गया बार 1150 वर्ग फुट में दो मंजिला बनाया गया था। अधिकारियों के मुताबिक भू-माफिया के खिलाफ एक अन्य कार्यवाही में पिपलिया में 7 भवनों को ढहा दिया गया है। यह भवन गुप्तेश्वर महादेव मंदिर की भूमि पर अवैध कब्जा करते हुए बनाए गए थे। आज की गई कार्रवाई से तकरीबन 50000000 रूपये के बाजार मूल्य की भूमि शासन की ओर से अतिक्रमण मुक्त की गई है।

Tags:    

Similar News