स्टेडियम में कुत्ता घुमाने वाली IAS अफसर पर गिरी गाज- कर दी रिटायर

सरकार की ओर से की गई इस बड़ी कार्यवाही के बाद अब अफसरों में हड़कंप मचा हुआ है।

Update: 2023-09-27 11:49 GMT

नई दिल्ली। राजधानी के स्टेडियम के भीतर और अपना कुत्ता टहलाने के मामले को लेकर सुर्खियों में आईएएस अफसर को जोर का झटका देते हुए केंद्र सरकार ने अरुणाचल प्रदेश में तैनात आईएएस अफसर को अनिवार्य रिक्वायरमेंट दे दिया है। सरकार की ओर से की गई इस बड़ी कार्यवाही के बाद अब अफसरों में हड़कंप मचा हुआ है।

बुधवार को केंद्र सरकार ने आईएएस अफसर रिंकू दुग्गा को अनिवार्य रिटायरमेंट देते हुए सरकार की सेवाओं से बाहर कर दिया है। सरकार की ओर से यह फैसला जबरिया रिटायर की गई आईएएस अफसर के करियर के ट्रैक रिकॉर्ड के आधार पर लिया गया है।

Full View

वर्ष 1994 बैच की एमजीएमयूटी कैडर की अधिकारी रिंकू दुग्गा वर्तमान में अरुणाचल प्रदेश में पोस्टेड चल रही थी। जबरिया रिटायर की गई आईएएस अफसर के पति संजीव खिरवार भी 1994 बैच के आईएएस अधिकारी है जिनकी तैनाती मौजूदा समय में लद्दाख में है।

पिछले साल इस दंपति के राजधानी दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम के भीतर कुत्ते को टहलाने की खबर सामने आने के बाद चौतरफा हड़कंप मच गया था। जिसके चलते त्वरित कार्यवाही करते हुए सरकार ने पति को लद्दाख एवं पत्नी को अरुणाचल प्रदेश स्थानांतरित कर दिया था। अब आज बुधवार को रिंकू दुग्गा पर कार्यवाही की गाज गिराते हुए सरकार ने उन्हें अनिवार्य रिटायरमेंट का आदेश दिया है।



Tags:    

Similar News