हुर्रे-अब मार्च महीने तक सरकार देगी गरीबों को मुफ्त राशन
केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी के बाद अब सभी पात्र गृहस्थी कार्ड धारको मार्च महीने तक मुफ्त में प्रति यूनिट 5 किलो खाद्यान्न सरकार की ओर से दिया जाएगा
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के विस्तार को मंजूरी देते हुए इसे अगले साल मार्च महीने तक जारी रखने की बात कही गई है। केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी के बाद अब सभी पात्र गृहस्थी कार्ड धारको मार्च महीने तक मुफ्त में प्रति यूनिट 5 किलो खाद्यान्न सरकार की ओर से दिया जाएगा।
बुधवार को राजधानी दिल्ली में आयोजित की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया कर्मियों के साथ बातचीत करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया है कि आज हुई कैबिनेट बैठक में सरकार की ओर से तीन कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए विधेयक को भी मंजूरी दे दी गई है, जिसे शीतकालीन सत्र में संसद के भीतर पेश किया जाना है। इसके अलावा केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अगले साल मार्च तक प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के विस्तार को अपनी मंजूरी दे दी है। पिछले साल सरकार की ओर से कोरोना के प्रकोप के कारण लोगों पर पड़ रहे आर्थिक प्रभाव को मद्दे नजर रखते हुए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत कवर किए गए सभी लाभार्थियों के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना आरंभ की गई थी। यह योजना इसी महीने की 30 नवंबर को समाप्त होने जा रही थी। इस योजना के तहत सरकार की ओर से लगभग 80 करोड़ लाभार्थियों को 5 किलो खाद्यान्न मुफ्त दिया जाता है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को अभी आगे भी जारी रखने की मांग को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ओर से प्रधानमंत्री को चिटठी लिखकर भेजी गई थी।