यह कैसी माया- कच्चा तेल सस्ता- पेट्रोल ने तोड़ा रिकाॅर्ड

यह कैसी माया है, किसी को भी समझ नहीं आ रही है। जब कच्चा तेल महंगा था, तो पेट्रोल-डीजल के दाम आज की अपेक्षा बहुत कम थे।

Update: 2021-02-18 16:25 GMT

नई दिल्ली। यह कैसी माया है, किसी को भी समझ नहीं आ रही है। जब कच्चा तेल महंगा था, तो पेट्रोल-डीजल के दाम आज की अपेक्षा बहुत कम थे। अब जब कच्चा तेल सस्ता हुआ है, तो पेट्रोल के दाम ने रिकाॅर्ड तोड़ दिये हैं। अन्य पड़ौसी देशों में भी यही पेट्रोल-डीजल बिक रहा है, जहां रेट सामान्य हैं। फिर भारत में ऐसा क्या हो गया कि पेट्रोल-डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं और आम आदमी की जेबों पर खुलेआम डाका डाल रही हैं।

भारत में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये तक पहुंच गई है। पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में प्रदर्शन का दौर भी जारी है। आम आदमी बढ़ती कीमत के कारण परेशान है। कोरोना काल की वजह से पहले से ही आम आदमी की कमर टूटी हुई है, ऊपर से पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों ने रही-सही कसर भी पूरी कर दी है। पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर एक आंकड़ा जारी किया गया है। इस आंकड़े में बताया गया है कि 1 अप्रैल 2014 को जब यूपीए की सरकार थी, तब कच्चे तेल की कीमत 104.71 रुपये प्रति बैरल थी। उस समय पेट्रोल की कीमत देश में 72.26 रुपये थी। उस समय पेट्रोल महंगा होने का कारण एक बारगी कच्चे तेल की बढ़ी कीमत को माना जा सकता है, जबकि आज के वर्तमान हालात में स्थिति बिल्कुल ही उलट हो गई है।

आंकड़ा जारी करते हुए बताया गया है कि 16 फरवरी 2021 को कच्चे तेल की कीमत 2014 की अपेक्षा में बहुत कम है। आज कच्चा तेल 62.64 रुपये प्रति बैरल है, जबकि पेट्रोल का दाम 89.29 रुपये है। 16 फरवरी तक के इन आंकड़ों पर नजर डाले, तो पता चलता है कि जब कच्चे तेल कीमत 100 के पार थी, तो आज की अपेक्षा पेट्रोल की कीमत बहुत कम थी। वहीं जब आज कच्चा तेल 2014 की अपेक्षा काफी सस्ता है, तो पेट्रोल के दाम ने रिकाॅर्ड तोड़ दिया है। आखिर ये कैसी माया है, कैसा इंसाफ है, किसी को भी समझ नहीं आ रहा है। कच्चा तेल जब लगातार सस्ता हो रहा है, तो आखिर पेट्रोल के दाम बढ़ाकर क्यों जनता की जेबों पर खुलेआम डाका डाला जा रहा है। आज भारत के कई प्रदेशों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये तक पहुंच गई हैं। वहीं अगर पूरे देश में पेट्रोल की एक अमूमन कीमत निकाली जाये, तो पेट्रोल 89.88 रुपये प्रति लीटर व डीजल 80.27 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। पेट्रोल के दामों में हो रही बेतहाशा वृद्धि से देश में महंगाई का संकट भी गहराता जा रहा है।

पडोसी देशों की बात करें, तो किसी भी देश में पेट्रोल-डीजल के दाम इतने नहीं है, जितने कि भारत में पहुंच गये हैं। आंकड़ों के अनुसार नेपाल में पेट्रोल 68.97 रुपये प्रति लीटर तथा पाकिस्तान में 51.14 रुपये प्रति लीटर है। श्रीलंका में पेट्रोल 60.26 और डीजल 38.93 रुपये प्रति लीटर है। भूटान में पेट्रोल 49.56 और डीजल 46.31 रुपये प्रति लीटर है। बांग्लादेश में पेट्रोल 76.41 व डीजल 55.80 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। मलेशिया में पेट्रोल 35.34 तथा डीजल 38.77 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

पडोसी देशों में कहीं भी पेट्रोल-डीजल के दाम इतने नहीं बढ़ रहे, आखिर वे कौन से कारण है जिसके कारण भारत में पेट्रोल-डीजल को इतना महंगा कर दिया गया है। पड़ौसी देशों में पेट्रोल-डीजल सस्ते में बिक रहा है और भारत में इसके दामों में लगातार वृद्धि हो रही है। केन्द्र और राज्य सरकार मूल तेल के रेट से डेढ़ गुना ज्यादा तक टैक्स वसूल रही है। इसका खामियाजा देश की गरीब जनता को भुगतना पड़ रहा है। यह मामला सरकार पर भारी पड़ सकता है।

Tags:    

Similar News