तेल कारोबारी के घर और दुकान पर जीएसटी अधिकारियों का छापा

मुरैना में वस्तु एवं सेवाकर जीएसटी के अधिकारियों ने आज एक तेल कारोबारी के घर और दुकान पर छापे मार कार्रवाई की।

Update: 2021-09-08 10:52 GMT

मुरैना । मध्यप्रदेश के मुरैना में वस्तु एवं सेवाकर जीएसटी के अधिकारियों ने आज एक तेल कारोबारी के घर और दुकान पर छापे मार कार्रवाई की।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार मुरैना के मार्कण्डेश्वर बाजार स्थित एक तेल कारोबारी की फर्म और निवास पर जीएसटी (राज्य) की टीम ने तड़के छापे मार कार्रवाई की। विभाग के अधिकारी अभी घर और फर्म पर दस्तावेज खंगालने में जुटे हैं। सूत्रों का कहना हैं कि विभाग को सूचना मिल रही थी कि इस फर्म के संचालक बांकेलाल द्वारा लंबे समय से करोड़ों रुपये की जीएसटी की चोरी की जा रही थी।

इसी के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। छापे के दौरान घर और फर्म पर आने जाने वालों को कार्रवाई चलने तक प्रतिबंधित किया गया है। उनका कहना हैं कि जांच के बाद कितने की कर चोरी हुयी है कुछ कहा जा सकता है।

Tags:    

Similar News