मूंगफली तेल, सोयाबीन रिफाइंड, पाम तेल महंगा
कारोबार में मूंगफली तेल, सोयाबीन रिफाइंड व पाम तेल महंगा बिका। तिलहनों में लिवाली बताई गई इससे सोयाबीन में 100 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी दर्ज की गई।
इंदौर। सप्ताहांत खाद्य तेलों में खरीदी से भाव तेजी लिए रहे। कारोबार में मूंगफली तेल, सोयाबीन रिफाइंड व पाम तेल महंगा बिका। तिलहनों में लिवाली बताई गई इससे सोयाबीन में 100 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी दर्ज की गई।
कारोबार की शुरूआत मे मूंगफली तेल 1450 से 1470 रुपये प्रति किलोग्राम खुला जो शनिवार को 1460 से 1480 रुपये बिका। सोयाबीन रिफाइंड 1395 से 1400 रुपये पर खुलकर अंतिम दिन 1415 से 1420 रुपये प्रति 10 किलोग्राम बिका। पाम तेल 1295 से 1300 रुपये खुलकर 1305 से 1310 रुपये होकर बंद हुआ।
तिलहन जिन्सों में बढ़त हुई। मिलगत कमी से सोयाबीन में रिफाइनरी वालों ने 100 रुपये प्रति क्विंटल तक भाव बढ़ाकर खरीदी की। कपास्या खली में भाव 75 रुपये ऊंचे बोले गए।
वार्ता