सरकार का यूटर्न-अभी लगा रहेगा स्कूलों में हिजाब पर प्रतिबंध

BJP के नेतृत्व वाली तत्कालीन सरकार द्वारा राज्य मे हिजाब पर लगाए गए प्रतिबंध को अभी वापस नहीं लिया गया है।

Update: 2023-12-24 07:20 GMT

बेंगलुरु। मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने यू टर्न लेते हुए साफ तौर पर कहा है कि कर्नाटक सरकार की ओर से भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली तत्कालीन सरकार द्वारा राज्य में हिजाब पर लगाए गए प्रतिबंध को अभी वापस नहीं लिया गया है। सरकारी स्तर पर चर्चा करने के बाद ही इस पर कोई फैसला लिया जाएगा।

कर्नाटक के स्कूल कॉलेजों में हिजाब पर प्रतिबंध हटाने को लेकर मीडिया में चली खबरों को लेकर यू टर्न लेते हुए कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने अब स्पष्ट किया है कि कर्नाटक सरकार की ओर से पिछली भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा राज्य में लगाए गए हिजाब प्रबंध को वापस नहीं लिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि कांग्रेस सरकार राज्य के शैक्षणिक संस्थानों में हिजाब पर लगाए गए प्रतिबंध को हटाने पर विचार कर रही है। उन्होंने कहा है कि सरकारी स्तर पर चर्चा किए जाने के बाद ही इस पर कोई फैसला लिया जाएगा। यह स्पष्टीकरण मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के उस बयान के एक दिन बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि राज्य के शैक्षणिक संस्थानों में धार्मिक स्कार्फ सिर के ऊपर पहनने पर कोई प्रतिबंध नहीं है। उन्होंने कहा था कि पोशाक और भोजन का चुनाव व्यक्तिगत है। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को कहा था कि हम उस फैसले को वापस लेंगे, अब हिजाब पर कोई प्रतिबंध नहीं है। हिजाब लगाकर महिलाएं घर से बाहर निकल सकती है। मैंने अफसरों से पिछली सरकार के आदेश को वापस लेने को कहा है। अब मुख्यमंत्री द्वारा दिया गया यह बयान भारतीय जनता पार्टी की ओर से हिजाब को लेकर दिए जा रहे बयानों के बाद यू टर्न बताया जा रहा है।

Tags:    

Similar News