सरकार का 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने से इनकार-बीजेपी ने किया था...

केंद्र सरकार ने राजस्थान समेत देश के किसी भी अन्य राज्य में 450 रुपए मे गैस सिलेंडर देने से साफ तौर पर इनकार कर दिया है।

Update: 2023-12-20 06:44 GMT

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने राजस्थान समेत देश के किसी भी अन्य राज्य में 450 रुपए में एलजी का गैस सिलेंडर देने से साफ तौर पर इनकार कर दिया है। जबकि राजस्थान में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की ओर से जारी किए गए अपने घोषणा पत्र में राज्य के लोगों से 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने का वायदा किया था।

दरअसल समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद जावेद अली की ओर से किए गए लिखित सवाल के अंतर्गत केंद्र सरकार से पूछा गया था कि क्या सरकार की ओर से राजस्थान के भीतर 450 रुपए में एलपीजी का गैस सिलेंडर देने की कोई योजना है? सपा सांसद के इस सवाल के जवाब में केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री रामेश्वर तेली ने कहा है कि 450 रुपए में एलपीजी का गैस सिलेंडर देने की केंद्र सरकार की कोई योजना नहीं है। केंद्रीय पेट्रोलियम राज्य मंत्री रामेश्वर तेली ने लिखा है कि भारत सरकार की ओर से राजस्थान में 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने की कोई घोषणा नहीं की गई है।

उल्लेखनीय है कि राजस्थान के भीतर हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी की तरफ से जारी किए गए घोषणा पत्र में राज्य के लोगों को 450 रुपए में एलपीजी गैस सिलेंडर देने का वायदा किया था। राजस्थान की भाजपा सरकार से पहले अशोक गहलोत सरकार ने उज्ज्वला योजना के अंतर्गत परिवारों को 500 रुपए में गैस सिलेंडर देना शुरू किया था। राज्य की तत्कालीन गहलोत सरकार सब्सिडी का पैसा वहन करती थी।

Full View


Tags:    

Similar News