सरकार का बड़ा तोहफा- पढ़े लिखे युवाओं को मिलेगा बेरोजगारी भत्ता

पढ़े-लिखे युवाओं को मुख्यमंत्री द्वारा हर महीने 2500 रुपए का महंगाई भत्ता देने का ऐलान किया गया है।

Update: 2023-03-31 05:34 GMT

नई दिल्ली। ऐसे युवक जिन्हें समुचित पढ़ाई लिखाई करने के बावजूद नौकरी करने का मौका नहीं मिल सका है, ऐसे युवाओं को मुख्यमंत्री की ओर से एक बड़ी सौगात दी गई है। पढ़े-लिखे युवाओं को मुख्यमंत्री द्वारा हर महीने 2500 रुपए का महंगाई भत्ता देने का ऐलान किया गया है।

शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की ओर से पढ़े-लिखे बेरोजगार युवाओं के लिए एक बड़ी घोषणा की गई है। ट्विटर पर की गई पोस्ट के जरिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पढ़े-लिखे युवाओं को हर महीने 2500 रुपए का बेरोजगारी भत्ता दिए जाने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा है कि छत्तीसगढ़ के शिक्षित युवाओं को 1 अप्रैल से 2500 रुपए प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देने का आदेश जारी किया गया है।

उन्होंने लिखा है कि पंजीयन में सुगमता के लिए यह निर्णय लिया गया है कि अप्रैल माह में किसी भी दिन किए गए आवेदनों पर घोषणा अनुसार भत्ता 1 अप्रैल से ही देय होगा। मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई है कि सरकार की ओर से दिया जाने वाला यह बता राज्य के युवाओं के स्वावलंबन की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा।

Tags:    

Similar News