अधाना को सरकार देगी 2.5 करोड़ और नौकरी
अधाना को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उन्हें 2.5 करोड़ रुपये पुरस्कार राशि और सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है
चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने टोक्यो पैरालम्पिक खेलों की निशानेबाजी में कांस्य पदक जीतने पर सिंहराज अधाना को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उन्हें 2.5 करोड़ रुपये पुरस्कार राशि और सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है।
मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि पी-1 पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीतना अधाना के दृढ़संकल्प का परिणाम है। उन्होंने हरियाणा वासियों के साथ पूरे देश का दिल जीता है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अपनी खेल नीति के अनुसार पैरालम्पिक खिलाड़ियों को सामान्य खिलाड़ियों की तरह समान पुरस्कार, सरकारी नौकरी और अन्य सुविधाएं दे रही है।