रामनवमी पर रामचरितमानस व नवरात्रि में सरकार कराएगी सप्तशती पाठ

राम नवमी महापर्व के मौके पर श्री रामचरितमानस का पाठ और चैत्र नवरात्र में दुर्गा सप्तशती का पाठ कराने का ऐलान किया गया है

Update: 2023-03-14 12:08 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से राम नवमी महापर्व के मौके पर श्री रामचरितमानस का पाठ और चैत्र नवरात्र में दुर्गा सप्तशती का पाठ कराने का ऐलान किया गया है। हर जिले में इस काम के लिए 1-1 लाख रुपए सरकार की ओर से दिए जाएंगे।

मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से इस बार नवरात्रि पर्व के मौके पर पूरे उत्तर प्रदेश में विशेष पूजा पाठ कराने का ऐलान किया गया है। सरकार की घोषणा के मुताबिक नवरात्रि के मौके पर दुर्गा सप्तशती का पाठ, देवी जागरण, और भजन आदि के कार्यक्रम कराए जाएंगे। नवरात्रि के दौरान झांकियां भी निकाली जाएगी।

रामनवमी पर्व के मौके पर श्री रामचरितमानस का पाठ कराया जाएगा। इसके लिए योगी सरकार की ओर से राज्य के सभी जनपदों के जिलाधिकारियों को एक-एक लाख रूपये मुहैया कराने का ऐलान किया गया है। इन कार्यक्रमों में महिलाओं एवं छात्राओं की विशेष हिस्सेदारी रहेगी। इस बाबत राज्य सरकार के प्रमुख सचिव संस्कृति मुकेश मेश्राम की ओर से प्रदेश के सभी कमिश्नर एवं जिलाधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

Tags:    

Similar News