सरकार का प्रदूषण के खिलाफ बड़ा एक्शन- 24 अफसर किये सस्पेंड

कैथल जनपद में 18 किसानों को अपने खेतों में पराली जलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

Update: 2024-10-23 07:06 GMT

चंडीगढ़। राजधानी दिल्ली एवं राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण के बीच हरियाणा में किसानों द्वारा पराली जलाए जाने के मामलों को गंभीरता से लेते हुए सरकार ने कृषि विभाग के विभिन्न जिलों में तैनात 24 अधिकारियों को लापरवाही दिखाने के आरोप में सस्पेंड कर दिया।

बुधवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सरकार की ओर राज्य के विभिन्न जनपदों में किसानों द्वारा पराली जलाने के मामलों को गंभीरता से लेते हुए अपने-अपने इलाकों में पराली जलाने की घटनाएं रोक पाने में नाकामयाब रहे कृषि विभाग के 24 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है।

सरकार ने डिप्टी कमिश्नरों एवं डिप्टी डायरेक्टर्स से मिली सिफारिश के आधार पर कृषि विभाग के अधिकारियों के खिलाफ निलंबन की यह बड़ी कार्यवाही की है।

इसके अलावा हरियाणा सरकार की ओर से की गई एक अन्य कार्रवाई को लेकर कुछ पिछले कुछ दिनों के भीतर कैथल जनपद में 18 किसानों को अपने खेतों में पराली जलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है।Full View

Tags:    

Similar News